नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो जारी – 69 चालान, 63 लोग हिरासत में, 12 वाहन सीज
ब्यूरो न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया
हल्द्वानी/नैनीताल, 11 सितंबर 2025।
महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर सख्ती के लिए नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने हल्द्वानी और तल्लीताल क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की।
हल्द्वानी में कार्रवाई
हल्द्वानी के मंडी, टीपी नगर, हीरानगर, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव और सिंधी चौक तिराहा जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाया गया।
63 चालकों पर चालान
12 वाहन सीज
सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर उत्पात मचाने वाले 36 अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई
नैनीताल में अभियान
तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने 05 लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
27 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹6,500 जुर्माना वसूला गया।
कुल कार्रवाई का ब्योरा
मोटर वाहन अधिनियम में चालान – 69
नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तारी – 01
पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही – 63, कुल जुर्माना ₹22,000
नेतृत्व व पुलिस संदेश
इस अभियान का नेतृत्व एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य, सीओ सिटी नितिन लोहनी, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, श्री सुमित पांडे व संबंधित थाना प्रभारियों ने किया।
नैनीताल पुलिस का कहना है कि—
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
यातायात नियमों का पालन करें और नशे से दूर रहें।
अराजकता व अपराध फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।