चमोली: नंदानगर के कुन्तरि-लगाफाली में बादल फटा पांच लोग लापता, SDRF चला रही खोज अभियान
ब्यूरो न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया
चमोली, 18 सितंबर 2025।
आज सुबह चमोली ज़िले के नंदानगर के कुन्तरि-लगाफाली क्षेत्र में बादल फटने की भीषण घटना हुई। अचानक गिरे मलबे और तेज़ बारिश से गांव में तबाही मच गई।
इस आपदा में अब तक पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।
कई घर और खेतों को भारी नुकसान पहुँचा है।
SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने मौके की स्थिति पर नज़र रखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
यह घटना पहाड़ों में मानसून के दौरान आने वाली आपदा की गंभीरता को एक बार फिर सामने लाती है।