हल्द्वानी।
नगर व्यापार संघ बागेश्वर से जुड़े विवाद में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों की कथित अवहेलना और सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कवि जोशी ने सोमवार, 12 जनवरी 2026 से उप प्रबंधक कार्यालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
कवि जोशी का कहना है कि उन्होंने 17 जुलाई 2025 एवं 24 जुलाई 2025 को विभाग में लिखित शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन आज तक उनका निस्तारण नहीं किया गया। जबकि 4 अगस्त 2025 को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने उनकी अपील पर चार सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसके बावजूद उप प्रबंधक कार्यालय ने मामले को प्रदेश कमेटी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड को सौंपते हुए 18 अगस्त 2025 को साधारण सभा बुलाने का आदेश जारी कर दिया, जो 18 सितंबर 2025 तक भी आयोजित नहीं हो सकी।
जोशी ने आरोप लगाया कि बागेश्वर में नगर व्यापार संघ के चुनाव घोषित किए गए, जिनमें उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित करने की साजिश रची गई।
18 सितंबर 2025 को न्यायालय ने पुनः सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विवाद लंबित होने के बावजूद विभाग ने कानून का उल्लंघन करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड का पंजीकरण नवीनीकरण कर दिया, जबकि सोसायटी एक्ट की धारा 12 के अंतर्गत विवाद निस्तारण होने तक नवीनीकरण नहीं किया जा सकता।
कवि जोशी का कहना है कि 22 दिसंबर 2025 तक उन्हें न्याय नहीं मिला और न्यायालय में पेशी के दौरान विभागीय कर्मचारी द्वारा न्यायालय को गुमराह किया गया।
इसके बाद 26 दिसंबर 2025 को उप प्रबंधक कार्यालय में अनशन के दौरान उन्हें 15 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन पत्रांक 317A /फ•सो•चि•/पत्रावली संख्या 2831 एच•ए• के तहत निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जोशी का आरोप है कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 की धारा 12D के तहत कार्रवाई करना विभाग का वैधानिक दायित्व था, जिसे लगातार नजरअंदाज किया गया। इसी के विरोध में वे आमरण अनशन पर बैठे हैं।
अनशन स्थल पर कवि जोशी (निवर्तमान अध्यक्ष, नगर व्यापार संघ बागेश्वर), हरीश रावत (प्रदेश अध्यक्ष, पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड), राजेंद्र कांडपाल (जिलाध्यक्ष, पहाड़ी आर्मी नैनीताल), भुवन चंद्र पांडेय ‘प्रकाश वाचमी’, अंकुर उपाध्याय, मनोज भट्ट, विजय परिहार, पंकज लोहनी, आशीष अंडोला, गोलू मर्तोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
अनशन को लेकर प्रशासन की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
