
हल्द्वानी।
उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा के मद्देनज़र 14 जनवरी 2026 को हल्द्वानी शहर में व्यापक यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी।
यह डायवर्जन प्रातः 10 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से निर्धारित मार्गों पर न निकलें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सहयोग करें।
शोभा यात्रा का निर्धारित मार्ग
शोभा यात्रा उत्थान मंच हीरानगर से प्रारंभ होकर जेल रोड, जेल रोड तिराहा, अर्बन बैंक तिराहा, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज चौराहा, तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, रोडवेज पूर्वी गेट, भारद्वाज होटल तिराहा, ताज चौराहा, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा होते हुए पुनः कालाढूंगी तिराहा, जेल रोड तिराहा से वापस उत्थान मंच हीरानगर पहुंचेगी।
इस दौरान कुछ हिस्सों में यात्रा मुख्य मार्ग की दाहिनी ओर तथा कुछ हिस्सों में बाईं ओर से संचालित होगी।
मालवाहक और आवश्यक सेवाओं के वाहन भी डायवर्ट
शोभा यात्रा के दौरान छोटे-बड़े मालवाहक वाहन तथा गैस, दूध, तेल जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी बायपास मार्ग का ही प्रयोग करेंगे।
रोडवेज और केमू बसों के लिए विशेष व्यवस्था
रामपुर, बरेली और कालाढूंगी रोड से आने वाली उत्तराखंड रोडवेज बसों को शोभा यात्रा के दौरान टीपी नगर, होंडा शोरूम और लालडांठ तिराहों पर रोका जाएगा। यात्रा मार्ग खाली होने के बाद ही बसों को रोडवेज स्टेशन तक आने की अनुमति होगी।
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज और केमू बसें नारीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा और वैकल्पिक मार्गों से होकर संचालित होंगी। यातायात दबाव अधिक होने की स्थिति में गौलापार रोड के माध्यम से बसों को डायवर्ट किया जाएगा।
सिडकुल और वोल्वो बसों का डायवर्जन
रुद्रपुर, बरेली और चोरगलिया की ओर से आने वाली सिडकुल और वोल्वो बसों के लिए पंचायतघर तिराहा, तीनपानी फ्लाईओवर और गौलापार रोड से होकर वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। शोभा यात्रा के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर इन बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
छोटे वाहनों के लिए भी बदले रास्ते
जेल रोड, कालाढूंगी तिराहा, तिकोनिया, रोडवेज चौराहा और बाजार क्षेत्र में शोभा यात्रा के समय छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। छोटे वाहन मुखानी, गौलापार, आरटीओ रोड, कैंसर अस्पताल तिराहा, क्रियाशाला तिराहा जैसे वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
बाजार क्षेत्र में सख्ती
जब शोभा यात्रा तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन, ताज चौराहा और सिंधी चौराहा के बीच रहेगी, तब बाजार क्षेत्र की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही विभिन्न कटों से मुख्य सड़क पर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन प्लान का पालन करें, पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें और यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें, ताकि उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।
