वर्ष 2025 के मानसून में उत्तराखण्ड में जो प्राकृतिक आपदाओं के कारण 1944.15 रुपए का नुक़सान हुआ है। धामी सरकार ने पुनर्निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्र सरकार से 5702.15 करोड़ रुपए की विशेष सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने गृहमंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। अप्रैल से 31 अगस्त 2025 के दौरान आपदाओं से सर्वाधिक नुक़सान सड़कों को हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1163 करोड़ रुपए की सड़क अतिवृष्टि भूस्खलन एवं बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गई है। जबकि सिंचाई, उर्जा निगम, शिक्षा, ग्राम्य विकास विभाग को 523.10 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि ऐसी परिसम्पतियों, सड़क आबादी वाले श्रेत्र में बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट भी हैं, जो आपदा की चपेट में आ सकते हैं। इनकी सुरक्षा की जरूरत है।