उत्तराखण्ड के चकराता में भारी बारिश के कारण सड़क बंद हो गई जिसके चलते 65 वर्ष की महिला को सही समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई। ज्यादा बारिश के कारण सड़क टूटने से लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है चकराता के झबराड गांव में बुखार से पीड़ित एक महिला को नौ किमी कंधे पर लेकर मुख्य सड़क तक ले गए। समय पर इलाज न मिलने से अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड दिया। झबराड गांव निवासी महिला संतो देवी उम्र 65 वर्ष पिछले 5 दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। सिलीखड्ड कुनैन मोटर मार्ग के पिछले छः दिन से बंद पड़े होने के कारण उनको अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा ख़राब हो गई।इस पर ग्रामीणों ने उन्हें डंडी कंडी के सहारे गांव से नौ किमी पैदल मुख्य सड़क तक लाएं।
वहीं कुनैन गांव की एक बीमार महिला को 11 किमी डंडी कंडी के सहारे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया।