पौंसारी आपदा: 10 दिन बाद मिला गिरीश का शव, मृतकों की संख्या बढ़कर चार

रिपोर्ट: ब्यूरो न्यूज़, स्वतंत्र डंगरिया

स्थान: बागेश्वर

पौंसारी गांव में हाल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। रविवार को इस त्रासदी का एक और दर्दनाक पहलू सामने आया, जब आपदा के दसवें दिन राहत-बचाव दल ने 10 वर्षीय गिरीश जोशी का शव बरामद किया। इसके साथ ही आपदा में मृतकों की संख्या अब चार हो चुकी है।

मलबे से 10 किलोमीटर दूर मिला शव

रविवार को एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कनलगढ़ नदी के किनारे तलाशी अभियान के दौरान गिरीश का शव बरामद किया। शव घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर मिला। गिरीश आपदा के दिन से ही लापता था। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि

प्रशासन द्वारा अब तक जिन चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है, वे हैं:

बसंती देवी

बचुली देवी

रमेश चंद्र जोशी

गिरीश जोशी (10 वर्ष)

जारी है सर्च ऑपरेशन

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां लगातार प्रयासरत हैं। सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है और अस्थायी राहत शिविरों में भोजन, पानी और रहने की समुचित व्यवस्था की गई है।

गांव में तबाही का मंजर

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसी तबाही नहीं देखी। अचानक आई इस आपदा में कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए, खेत बह गए और मवेशियों की भी भारी हानि हुई। ग्रामीणों ने सरकार से स्थायी पुनर्वास की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गांव में शोक का माहौल

गिरीश का शव मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों में और तेजी लाने की मांग की है, ताकि अन्य लापता लोगों का भी जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

error: Content is protected !!