- देहरादून से बड़ी खबर: SDRF ने बचाई युवक की जान
ब्यूरो न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया
देहरादून। सोमवार देर रात भारी बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव और नाले उफान पर आ गए। अचानक आए जलसैलाब में एक युवक फंस गया। अपनी जान बचाने के लिए युवक ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर कई घंटों तक मदद का इंतजार किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन को सूचना दी। सूचना पाकर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। तेज बहाव और लगातार बारिश के बीच SDRF के जवानों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने रस्सियों और लाइफ जैकेट की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। जैसे ही उसे बचाया गया, स्थानीय लोगों ने SDRF टीम के हौसले और साहस की सराहना की।
बताया जा रहा है कि युवक पास के इलाके से गुजर रहा था, तभी अचानक नाले में पानी का स्तर बढ़ गया और तेज धारा उसे बहाकर खंभे तक ले गई। अपनी सूझबूझ से उसने खंभे पर चढ़कर खुद को संभाल लिया और मदद का इंतजार करने लगा।
गौरतलब है कि देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
SDRF की यह तत्परता एक बार फिर साबित करती है कि संकट की घड़ी में उनका साहस और त्वरित कार्रवाई ही लोगों की जिंदगी बचाने में सबसे बड़ी ढाल हैं।