उत्तराखण्ड में BTC पेपर लीक, अभ्यर्थियों में आक्रोश
देहरादून। उत्तराखण्ड के गोविंद पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पेपर लीक हो गया। शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जांच के बाद संदेह के आधार पर दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया हैं। कुलपति ने इस मामले पर अनभिज्ञता जताई है इस घटना से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया हैं।
जानकारी के अनुसार परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर माफिया शिक्षा व्यवस्था को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
परीक्षार्थियों ने सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की भी आवाज उठ रही है।
इस मामले में विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरा है। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं, जिससे युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है।
वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
