सी. पी. राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, 152 मतों से जीत
न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया, नई दिल्ली
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने विपक्षी प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराते हुए जीत दर्ज की। राधाकृष्णन को 452 प्रथम-प्राथमिकता वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार वे 152 मतों के अंतर से विजयी रहे।
इस बार मतदान में 96% की रिकॉर्ड भागीदारी हुई। कुल 781 संभावित मतदाताओं में से अधिकांश ने मतदान किया। परिणाम की घोषणा राज्यसभा के सचिव-जनरल एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने की।
यह चुनाव 31 जुलाई 2025 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद हुआ।
सी. पी. राधाकृष्णन (जन्म: 4 मई 1957) आरएसएस से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे महाराष्ट्र और झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं तथा 1998 और 1999 में कोयंबटूर से सांसद भी रहे। साथ ही, उन्होंने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोइर बोर्ड अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।
उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं और आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका भी निभा सकते हैं।
राधाकृष्णन की जीत न केवल एनडीए की संसदीय ताकत को दर्शाती है, बल्कि भाजपा की दक्षिण भारत में रणनीतिक पकड़ की भी झलक देती है। दूसरी ओर, विपक्ष ने इस हार को “लोकतांत्रिक संघर्ष का हिस्सा” बताते हुए आदर्शवादी लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया है।