*कशिश को न्याय दिलाने की मुहिम हल्द्वानी बुद्ध पार्क में कल उमड़ेगा जनसैलाब*
*ब्यूरो न्यूज स्वतंत्र डगंरीया*
हल्द्वानी। सात वर्षीय मासूम कशिश हत्याकांड में न्याय की लड़ाई एक बार फिर तेज होती दिखाई दे रही है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से आहत जनता, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि अब सड़कों पर उतरकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
कल दोपहर 2 बजे हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठन, महिला मोर्चे, युवा संगठन, अधिवक्ता, छात्र और आम जनता एकत्र होंगे। इस दौरान कशिश की आत्मा की शांति के लिए मौन सभा, कैंडल मार्च और न्याय की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
अलग अलग संगठनों कहना है कि
“यह सिर्फ कशिश का मामला नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता और बेटियों की सुरक्षा का सवाल है। जब न्यायालय से ही न्याय न मिले तो सड़क ही आखिरी सहारा बचता है।”
जनसभा में आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने और केंद्र एवं राज्य सरकार से मामले की पुनः सुनवाई कराने की मांग की जाएगी।
कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मंच से अपनी बात रखेंगे।
इस आह्वान को लेकर पूरे कुमाऊं क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग बुद्ध पार्क पहुँचने की संभावना है। सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं
संगठनों का दावा है कि कल दोपहर बुद्ध पार्क में इंसाफ की मांग का महासागर उमड़ेगा, और यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक कशिश को न्याय नहीं मिलता।