उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी ने दिलाया मदद का भरोसा, केंद्रीय टीम ने किया हवाई सर्वेक्षण

 

न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया

देहरादून, 12 सितंबर।

 

लगातार बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड के कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सड़कें ध्वस्त, पुल बह गए और सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने संबंधित केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य में पूरी क्षमता से जुटने के निर्देश दिए हैं। हालांकि 11 और 12 सितंबर को प्रधानमंत्री का उत्तराखंड में हवाई निरीक्षण कार्यक्रम नहीं था, लेकिन उन्होंने लगातार स्थिति की निगरानी की और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी।

 

इधर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम राज्य में पहुँची। इस टीम ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिलों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण किया। टीम जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिसके आधार पर राहत पैकेज पर निर्णय लिया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और प्राथमिकता लोगों की जान बचाने और विस्थापित परिवारों के पुनर्वास पर दी जा रही है। धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं और केंद्र से लगातार समन्वय किया जा रहा है।

error: Content is protected !!