देहरादून पहुंचे अंकिता के माता पिता, पुनः सीएम धामी के सामने रखी सीबीआई जांच की मांग
अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की लड़ाई एक बार फिर तेज हो गई है, कल देर शाम अंकिता के माता-पिता देहरादून पहुँचे। यह मुलाकात स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुलावे पर हुई। इस दौरान परिजनों ने दो टूक शब्दों में फिर से CBI जाँच की माँग रखी और पूरे प्रकरण में VIP संलिप्तता की आशंका दोहराई।
अंकिता के पिता ने भावुक लेकिन दृढ़ शब्दों में कहा कि
“मेरी बेटी की हत्या VIP के कारण हुई। मैं किसी के आगे नहीं झुकूँगा।”
उन्होंने साफ कहा कि अगर सच में न्याय देना है तो
“जिस VIP के कारण मेरी बेटी की जान गई, उसे हमारे सामने लाया जाए। मैं उससे पूछूँगी कि मेरी बेटी का गुनाह क्या था?”
अंकिता के माता-पिता ने यह भी कहा कि वे अब केवल अपनी बेटी के लिए नहीं, बल्कि उन सभी बेटियों के लिए लड़ रहे हैं जो रोजगार के लिए घर से बाहर जाती हैं।
“मेरी बेटी तो अब लौटकर नहीं आएगी, लेकिन कल जो बेटियाँ नौकरी के लिए बाहर जाएँगी, उनकी चिंता आज हमें करनी होगी।”
मुख्यमंत्री धामी से हुई बातचीत के बाद परिजनों ने बताया कि सीएम ने उन्हें CBI जाँच कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि वे आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं।
अंकिता के पिता ने उन आरोपों पर भी दर्द जाहिर किया, जिनमें कहा जाता है कि वे “बिक गए” हैं।
“कुछ लोग हमें बदनाम करते हैं। जब कहते हैं कि हम बिक गए, तो बहुत दुःख होता है। मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा हूँ, किसी सौदे के लिए नहीं।”
देहरादून में अंकिता के माता-पिता की मौजूदगी ने एक बार फिर इस मामले को प्रदेश की राजनीति और समाज के केंद्र में ला खड़ा किया है। सवाल वही है
क्या अंकिता को न्याय मिलेगा? और क्या उस कथित VIP का चेहरा कभी बेनकाब होगा?
अब निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं।

