आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत, प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार से दिए 1200 करोड़ रुपये

 

ब्यूरो न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया

 

 

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण आपदा से भारी जन-धन की हानि हुई है। राज्य की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार से 1200 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि देने की घोषणा की है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है और आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुँचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। यह राशि प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास, सड़क व पुलों की मरम्मत, बिजली-पानी की व्यवस्था बहाल करने और विस्थापित परिवारों को मदद पहुंचाने में उपयोग की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस आर्थिक सहायता से राज्य सरकार को राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

 

स्थानीय प्रशासन ने भी केंद्र सरकार के इस कदम को सराहते हुए कहा कि यह राशि आपदा से जूझ रहे हजारों परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है।

error: Content is protected !!