ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत, 15 से अधिक घायल

 

न्यूज़ स्वतंत्र डंगरिया

टिहरी (उत्तराखंड)।

टिहरी जनपद में सोमवार सुबह ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही सड़क किनारे पलट गई। अचानक हुए हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को बाहर निकाला।

 

सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को नजदीकी चंबा अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

error: Content is protected !!